Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कराणा में भालू का आतंक, नागपानी गांव में गाय लोहू लुहान।

 21 जुलाई। डी.पी. रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी। Bear terror in Karana, cow bloodshed in Nagpani village कुल्लू जिला के विकास खण्ड आनी की ग्राम प...



 21 जुलाई।

डी.पी. रावत।

ब्यूरो रिपोर्ट आनी।

Bear terror in Karana, cow bloodshed in Nagpani village

कुल्लू जिला के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कराणा के अंतर्गत कुटल गांव के साथ नागपानी गांव में भालू ने किया गाय पर हमला।

जंगली जानवरों का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा हैl कल रात को  नागपाणी में भालू ने मवेशी पर हमला किया। इस हमले में भालू ने गौशाला की छत को ऊखाड़ा और साथ में गाय को भी बहुत जख्मी किया। यह गौशाला नागबानी के निवासी प्रेमचंद की है। गाय के चिल्लाने की आवाज को सुनकर लोग जागे और भालू को भगाने में सफल रहे। इस गांव और इसके आसपास के गांव में यह भालू का यह हमला पहली बार ही नहीं बल्कि कई बार होते रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने वन विभाग से इस बारे में शिकायत भी की लेकिन विभाग ने इस पर कोई विशेष कार्यवाही नहीं की। इस गांव में मवेशी ही नहीं बल्कि इंसानों पर भी हमले होते रहे और जख्मी भी हुए। इन हमलों से गांव के लोग काफी सहम गए हैं।क्योंकि दूध के कारोबारी को सुबह सुबह दूध लेकर आना पड़ता है। सतेहनी और बठलौन के ग्रामवासी सुबह सुबह दूध लेकर जाबू दुध सोसायटी जिस रास्ते से आना पड़ता है। यह रास्ता काफी घने जंगल के बीच निकलता है। वहां पर सड़क सुविधा भी नहीं है, जिस कारण उन्हें पैदल आना पड़ता है।परंतु जंगली जानवरों के हमले से लोग काफी सहमे हुए हैं। अतः सभी ग्रामवासी वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि यहां पर जगह जगह पर पिंजरे लगाए जाए ताकि जानवरों के हमले से बच सके और भविष्य में आगे किसी भी तरह की जान माल का नुकसान ना हो।



No comments