Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात ; दो नेशनल हाइवे बंद।

23 जुलाई। Situation deteriorated due to heavy rains in Gujarat; two national highways closed     मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात सौराष्ट्र में...




23 जुलाई।

Situation deteriorated due to heavy rains in Gujarat; two national highways closed  

 मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात सौराष्ट्र में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। बारिश के दौरान अहमदाबाद में भी कई अंडरपास बंद कर दिए गए हैं, जबकि राज्य के कई भागों में भारी बारिश के बाद दो राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं। इनमें कच्छ और पोरबंदर हाईवे शामिल हैं।


इन सड़कों पर पानी ओवरफ्लो हो रहा था। ओवरटॉपिंग के कारण दस राज्य हाईवे भी बंद हैं। राज्य के 271 पंचायतों में 303 सड़कें भी बंद हैं। जूनागढ़ में हालात सबसे खराब हैं। मौसम विभाग ने बताया कि कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका और जूनागढ़ में भारी बारिश जारी रह सकती है। दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड भी रेड अलर्ट पर हैं।


No comments