Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चलती कार पर गिरा देवदार का पेड़, एक व्यक्ति की मौत एक घायल।

शिमला जिले के कोटखाई बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चलती कार के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि ए...

शिमला जिले के कोटखाई बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चलती कार के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए कोटखाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
जानकारी के अनुसार
 कार नंबर एचपी 63ए 2007 जब कोटखाई बस स्टैंड की ओर से एनएच 705 की ओर जा रही थी। इसी बीच गाड़ी पर देवदार का पेड़ गिर गया। इससे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस की दी। हादसा आज दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है।

 मृतक की पहचान बालकृष्ण (52) पुत्र पूर्ण सुख गांव निवासी सरनधार    (कोटखाई) के रुप में हुई है जबकि राजेश्वर (54) पुत्र दयाल गांव सरनधार (कोटखाई) गंभीर रूप से घायल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि गाड़ी पर पेड गिरने से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये और घायल व्यक्ति को पांच हजार रुपये की राशि फौरी राहत के रूप में दी गई है।

No comments