Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के सर्वेयर गगल में बैठेंगे, खसरा नंबरों का मिलान करेंगे ।

4 जुलाई । जिला संवाददाता काँगड़ा  । Now the surveyors of the Airport Authority will sit in Google, matching the Khasra numbers.  गगल में एयरप...




4 जुलाई ।

जिला संवाददाता काँगड़ा 

Now the surveyors of the Airport Authority will sit in Google, matching the Khasra numbers.

 गगल में एयरपोर्ट अथॉरिटी के सर्वेयर होंगे, जो सेंटर लाइन से अलाइनमेंट तक हर तरफ देखेंगे।

अगले पड़ाव में, कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए मास्टर प्लान के खसरा नंबरों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अलग सर्वेयर भी नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान हवाई अड्डे के लिए तैयार योजना से लेकर सेंटर लाइन तक हर हिस्सा देखा जाएगा। कितनी जमीन चाहिए और सेंटर लाइन से किस साइड को कितनी जमीन दी जाएगी, सभी का गहन अध्ययन करके अंतिम रूप दिया जाएगा। कांगड़ा एयरपोर्ट को सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

अब इस कड़ी में एक सर्वेयर भी लगाया जाएगा। हवाई पट्टी की सेंटर लाइन से लेकर हर बारीकी को ग्राउंड पर कागजों के साथ उतारने के लिए तकनीकी कमियों को दूर करने का काम चल रहा है। अब जमीन पर सभी खसरा नंबरों को देखकर भूमि को समतल करने से लेकर उसके तहत आने वाले भवन, पेड़-पौधों, खड्डों, नालों और अन्य वस्तुओं का मिलान किया जाएगा. ऐसा करने से मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने में कोई परेशानी नहीं होगी और किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि हवाई अड्डे का विस्तार पर्यटन राजधानी कांगड़ा में पर्यटन गतिविधियों को नए पंख देगा। उनका कहना था कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद प्रशासन ने इसे सरकार को भेजा है। इस सप्ताह केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान शाला (CWCPRS) पुणे की टीम दोबारा सर्वेक्षण के लिए यहां आएगी। विस्तारीकरण के दौरान भूमि अधिग्रहण, मुआवज़ा आवंटन, पुनर्वास और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए प्रशासन ने एनआईसी के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर बनाया है।


No comments