Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सीएम के प्रयासों से दिल्ली में फंसे 22 खिलाड़ियों व स्टाफ को सुरक्षित निकाला।

14 जुलाई। Due to the efforts of CM, 22 players and staff trapped in Delhi were safely evacuated. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारिय...




14 जुलाई।

Due to the efforts of CM, 22 players and staff trapped in Delhi were safely evacuated.

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के लिए आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती को आदेश दिया। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांश्टू और आवासीय आयुक्त ने हिमाचल भवन लाए गए खिलाड़ियों से मुलाकात की।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कोशिशों से 22 खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारियों को अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) नई दिल्ली में फंसे हुए सुरक्षित निकाला गया। ये खिलाड़ी 7 जुलाई से 9 जुलाई तक कर्नाटक के शिमोगा में 40वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के उपरांत वीरवार दोपहर को रेलगाड़ी से नई दिल्ली लौटे।

टीम में 9 लड़के, 10 लड़कियां, 2 कोच और एक मैनेजर हैं। क्षेत्र में जलभराव की वजह से आईएसबीटी की पूरी टीम नई दिल्ली में फंस गई। टीम के कोच अश्विनी कुमार ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री से संपर्क किया।उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती को आदेश दिया। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांश्टू और आवासीय आयुक्त ने हिमाचल भवन लाए गए खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्हें सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था भी राज्य सरकार ने की है। 

No comments