डी.पी. रावत। 6 जुलाई। ब्यूरो रिपोर्ट आनी । विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कराणा-1 के अंतर्गत वार्ड नंबर एक (जैई ग्राम/बठलोण)के वार्ड पं...
डी.पी. रावत।
6 जुलाई।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कराणा-1 के अंतर्गत वार्ड नंबर एक (जैई ग्राम/बठलोण)के वार्ड पंच पुरुषोत्तम कुमार ने एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ धक्का-मुक्की करने और अभद्र,अश्लील व असभ्य गाली गलौच करने और उनके साथ उनकी पत्नी रीमा देवी द्वारा गाली-गलौज व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
गौरतलब है कि जब उक्त पंचायत क्षेत्र के निवासी ताराचंद बतौर एक जिम्मेदार नागरिक एवं समाज कार्यकर्ता (सोशल एक्टिविस्ट) की हैसियत से उनके वार्ड में चल रहे मनरेगा कार्य स्थल पर अचौक निरीक्षण के लिए पहुंचकर,वार्ड पंच से मस्टररोल दिखाने की मांग की।
इस पर वार्ड पंच ने अपना आपा खोते हुए उक्त सामाजिक कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली गलौच किया और उनकी पत्नी ने भी उनका मौखिक विरोध करते हुए गालियों की बौछार कर दी ।
वार्ड पंच उक्त व्यक्ति से कहा कि तू होता कौन है मस्टरोल मांगने वाला?मस्टरोल तो पंचायत घर में उपलब्ध है।
उक्त मामला 29 जून 2023 का बताया जा रहा है।
सनद रहे हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी वेबसाइट पर मनरेगा कार्यों के सोशल ऑडिट से संबंधित एक निर्देश अपलोड कर रखा है कि मनरेगा कार्य स्थल पर मस्टरोल होना अनिवार्य है मनरेगा मजदूर अनीता पत्नी महेश कुमार गांव जैईग्राम ने कार्यकर्ता पर लेबर डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया है।
यह घटना अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है:-
▶️मस्टर रोल दिखाने में वार्ड पंच को क्या दिक्कत थी? जो वह इतना क्रोधित हो गया और धक्का मुक्की पर उतर आया ।
▶️क्या इस मनरेगा कार्य में जाली हाज़िरी का चक्कर तो नहीं चल रहा था? जिसके भांडा फूटने के डर से वह आग बबूला हो गया?
▶️क्या इस कार्य में कोई घपला तो नहीं हो रहा था?
▶️क्या वार्ड पंच को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मनरेगा कार्यस्थल पर मस्टर रोल उपलब्ध करवाना अनिवार्य है।
➡️क्या वार्ड पंच को विभागीय अधिकारियों द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि मनरेगा कार्यस्थल पर मस्टर रोल उपलब्ध करवाना अनिवार्य है।
▶️क्या ग्राम पंचायत कराणा-1 में जंगलराज चल रहा है? सार्वजनिक कार्यों के कार्यान्वयन में कानूनों की अवहेलना की जा रही है।
No comments