Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल में भारी बारिश, कुल्लू में 5 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज बंद, खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC बस

 हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है.लगातार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हैं. मनाली में अब भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. कु...

 हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है.लगातार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हैं. मनाली में अब भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. कुल्लू के कई इलाकों में अब भी हेलिकॉप्टर के जरिये सरकार राशन सामग्री लोगों तक पहुंचा रही है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण पैदा हालात से 323 सड़कें अब भी बंद हैं. उधर, 397 विद्युत ट्रांसफार्मर और 78 पानी सप्लाई की योजनाएं भी ठप पड़ी हुई है. प्रदेश में अब  तक मॉनसून सीजन में 189 लोगों की मौत और 218 लोग घायल, 34 लोग अभी भी लापता हैं. इनमें सड़क हादसे भी शामिल हैं.
सोमवार को चंबा जिले में सनवाल-भंजराडू सड़क पर जुकयानी नाले में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां पर सनवाल से 45 यात्रियों को लेकर भंजराडू ले जा रही अचानक बस के टायर दलदल में फंस गए. चालक ने जैसे ही बस आगे निकालने का प्रयास किया तो टायर दलदल में धंसता चला गया और बस एक तरफ को झुकने लगी. इस दौरान सवारियां एक दम डर गई.

भारी बारिश के आशंका के चलते कुल्लू जिले में स्कूल औऱ शिक्षण संस्थान 5 अगस्त तक बंद किए गए हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने यह आदेश जारी किए हैं. कुल्लू में एक अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बाढ़ से हाईवे को हुए नुकसान का जायजा लेने आ रहे हैं. फिलहाल, हिमाचल में अगले पांच दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

No comments