Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

टूट सकता है मलाणा डैम, गेट हुए ब्लॉक, ऊपर से बहने लगा पानी, गडसा में फटा बादल

कुल्लू.  हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मॉनसून ने एक माह में ही पांच हजार करोड़ रुपये बहा दिए...

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. मॉनसून ने एक माह में ही पांच हजार करोड़ रुपये बहा दिए. कुल्लू जिले में भारी नुकसान हुआ है. अब कुल्लू के मलाणा में हाइड्रो पावर स्टेज-2 का डैम ब्लॉक हो गया है. ब्लाकेज की वजह से अब डैम के ऊपर से पानी बहन लगा है. बाढ़ और डैम टूटने की आशंका के चलते कई रिहायशी इलाकों को खाली करवाया गया है.

बता दें कि सोमवार को डैम के गेट में मिट्टी, रेत और पत्थर से ब्लॉक हो गए हैं. ऐसे में पार्वती नदी के किनारे कई रिहायशी क्षेत्रों को खाली करवाया गया है. सोमवार को डैम ओवरफ्लो होकर बहने लगा तो प्रशासन ने अलर्ट जारी किया. उधऱ, मंगलवार को कुल्लू की गडसा घाटी में भारी बारिश के चलते फ्लैश फ्लड आया है. दो से तीन मकानों को नुकसान होने की सूचना ही. गडसा घाटी के पंचा नाले में मंगलवार तड़के तीन बजे फ्लैश फ्लड आ गया.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मलाणा हाइड्रो पावर स्टेज-2 डैम के गेट ब्लॉक होने से पानी का ओवरफ्लो हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन से बात हुई है. उनका यह कहना है कि गेट चोक होने की वजह से ऑपरेट नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डैम में पानी की मात्रा 30 क्यूसेक है. ऐसे में घबराने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि डैम फटने की संभावना को देखते हुए नीचे के क्षेत्र के लोगों को खाली करवाया गया है. पावर प्रोजेक्ट अथॉरिटी को जल्द गेट ऑपरेट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान ना हो सके |





No comments