Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्रीखण्ड महादेव यात्रा ख़राब मौसम के कारण 9 व 10 जुलाई को स्थगित।

8 जुलाई । ज़िला संवाददाता,कुल्लू । जिलाधीश कुल्लू एवम श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि श्रीखंड महादे...



8 जुलाई ।
ज़िला संवाददाता,कुल्लू ।
जिलाधीश कुल्लू एवम श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा को 9 व 10 जुलाई 2023 को दो दिनके लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट व पार्वती बाग से आगे रास्ते के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते लिया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं सबद्ध खेल संस्थान मनाली के दल द्वारा रास्ते की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
 उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से जो 9 व 10 जुलाई को यात्रा पर जाने के इच्छुक है से आग्रह किया वे आगामी सूचना तक अपनी यात्रा स्थगित करें । उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रथम बेस सेंटर सिंहगाड पहले से ही श्रद्धालु भारी भीड़ हैं। ऐसे में कोई भी ब्यक्ति जाऊं गांव से आगे न जाएं। ओर अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि यात्रा को 11 जुलाई से पुनः आरम्भ करने का निर्णय मौसम की स्थिति व पार्वती वाग से आगे रास्ते के मुरमत कार्य पूरा होने के बाद लिया जाएगा।

No comments