Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सिख फॉर जस्टिस आंतकी पन्नू का नया झांसा : विदेशों में राजनीतिक शरण व 1,25000 डालर का दिया लालच, युवाओं के भविष्य को करना चाहता तबाह ,15 अगस्त को भारत पहुंच रहे गेस्ट यू एस डेलिगेशन को लिखा खत,

 ABD NEWS पंजाब : अमेरिका में छिपकर बैठे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 15 अगस्त के पास आते ही नए झांसे देने शुरू कर दिए है...

 ABD NEWS पंजाब : अमेरिका में छिपकर बैठे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 15 अगस्त के पास आते ही नए झांसे देने शुरू कर दिए है। अब पन्नू पंजाब के युवाओं को राजनीतिक शरण का झांसा देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने की तैयारी में है। आतंकी पन्नू ने स्वतंत्रता दिवस पर यू एस से दिल्ली आ रहे कांग्रेसमैन आर.ओ. खन्ना और मिशेल वॉट्स को खत लिखा है । जिसमें वह इनसे मांग कर रहा है कि भारत आने पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करे कि वे

खालिस्तान की आवाज को दबाना क्यों चाहते हैं।


इतना ही नहीं, खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ क्यों कार्रवाइयां की जा रही हैं। पन्नू पंजाब के युवाओं को 1.25 लाख डॉलर देने की बात कर रहा है और उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले में पहुंच खालिस्तानी झंडा फहराने की बात कर रहा है। इसके साथ ही युवाओं को दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर भी खालिस्तानी झंडे लगाने को उकसा रहा है। आतंकी पन्नू युवाओं को विदेशों में राजनीतिक शरण का झांसा भी दे रहा है। पन्नू का कहना है कि अगर भारत सरकार उन पर मामला दर्ज करती है तो वे यूएस, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे शहरों में राजनीतिक शरण पाने के लिए यह पहला कदम होगा । 


जबकि सच्चाई यह है की यदि युवाओ पर देशद्रोह का कोई मामला दर्ज होता है तो वह भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने के भी हकदार नहीं होंगे और अगर युवा पहले से पासपोर्ट धारक है तो सरकार उसका पासपोर्ट तुरंत रद्द कर सकती है। साफ है की अगर युवा आतंकी पन्नू के बहकावे में आ जाते हैं तो उनका भविष्य कानूनी प्रक्रियाओं में फंस जाएगा। विदेश जाना तो दूर, देश से बाहर जाना भी उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। 15 अगस्त को माहौल खराब करने के लिए आतंकी पन्नू इससे पहले कश्मीरी युवाओं को भी भड़काने का प्रयास कर चुका है। पिछली वीडियो में ही पन्नू ने कश्मीरी युवाओं को भड़काते हुए 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा था। जबकि इस वीडीयो के बाद देश-विदेश में सिक्ख व मुस्लिम समुदाय द्वारा पन्नू को बुरी तरह दुत्कारा ही गया है।

No comments