अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर: डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए डेंगू पर वार मुहिम चलाई जाएगी। ब्लाक स्तर तथा शहरी आबादी में एसएमओज ड...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर: डेंगू के डंक को खत्म करने के लिए डेंगू पर वार मुहिम चलाई जाएगी। ब्लाक स्तर तथा शहरी आबादी में एसएमओज डेंगू पर वार के लिए उतारे जाएंगे। वीरवार को जिले में डेंगू के दो नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 36 तक पहुंच गया। वहीं 23 जगह डेंगू का लारवा मिला। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने बताया कि डेंगू पर वार के लिए जिले के सभी एसएमओज संबंधित इलाकों में लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जानकारी देंगे। वहीं सर्वे कर रही टीमों की निगरानी करने के साथ लोगों को जागरूक करेंगे। टीम ने 3030 घरों में दस्तक दी। 886 जगह पर डेंगू का लारवा मिल चुका है।
No comments