Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर मेला श्री सिद्ध बाबा सोढल जी 28 सितंबर को, तैयारियां शुरू

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का आयोजन 28 सितंबर को होने जा रहा है। श्री सिद्ध बाबा सोढल सु...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : विश्व विख्यात श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का आयोजन 28 सितंबर को होने जा रहा है। श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बीच संस्था की तरफ से बुधवार को नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें विजय महेंद्र को महासचिव व विकास चढ़ा तथा ललित मोहन चड्ढा को कोषाध्यक्ष व अश्विनी सेठ को निदेशक घोषित किया गया। इससे पूर्व संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने श्री सिद्ध बाबा सोढल की महिमा का गुणगान किया। इसके उपरांत सभा के अध्यक्ष पंकज चड्ढा ने नई कार्यकारिणी घोषित की। संस्था के मुख्य सलाहकार सांसद सुशील रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा, शीतल अंगुराल, बावा हेनरी, पूर्व विधायक अवतार हेनरी, राजेंद्र बेरी, केडी भंडारी, सुदेश विज बने । उपप्रधान की जिम्मेदारी यश पहलवान, अश्वनी शर्मा, नीरू कपूर, यशपाल सफरी, नंद पहलवान, जसबीर बग्गा, केवल कृष्ण, एस जोशी, रसिका जोशी, विजय शारदा, सुमन शारदा को मिली।


No comments