ABD NEWS हरियाणा : हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा थाना में अलग-अगल जगहों पर नाबालिग सहित 2 लड़कियों का अपहरण हो गया। पुलिस ने परिजनों की श...
ABD NEWS हरियाणा : हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा थाना में अलग-अगल जगहों पर नाबालिग सहित 2 लड़कियों का अपहरण हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक लड़की का तो आरोपी ने चाकू की नोक पर अपहरण किया है। वारदात के समय परिजन अपनी लड़की की शादी के लिए लड़का देखने के लिए गए हुए थे। गांव के ही लड़के पर अपहरण का आरोप लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पिता ने बताया । कि उसकी 19 वर्षीय बेटी व छोटी लड़की कल घर पर अकेली थी और परिवार के सभी लोग लड़की के लिए लड़का देखने गए थे। बुधवार को करीब 11:45 बजे बड़ी लड़की चाचा के घर जा रही थी । उसके पीछे-पीछे छोटी बेटी भी जा रही थी। रास्ते में उसकी बहन को गांव का एक लड़का व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति चाकू की नोक पर जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए।
पिता ने शिकायत में बताया कि आरोपी आवारा किस्म का लड़का है, जो गांव में किसी न किसी के साथ झगड़ा व मारपीट करता रहता है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जांच अधिकारी संदीप कुमारी ने बताया है कि चाकू की नोक पर युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
वहीं दूसरी शिकायत घरौंडा की एक कॉलोनी निवासी नाबालिग लड़की के पिता ने दी, जिसमें उसने एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। शिकायत में पिता ने बताया कि आरोपी के कहने पर उसकी नाबालिग बेटी ने अपनी अपनी मां को नशीली दवाई देकर घर में रखी 30 हजार की नकदी चुराई और चली गई।
नाबालिग की मां ने बताया है कि बुधवार शाम के समय उसके सिर में दर्द हो रहा था तो उसकी नाबालिग लड़की उसके पास आई। उसे दवाई देकर बोली कि सिरदर्द की गोली है, ले लो। दवा लेते ही उसका सिर घूमने लगा और उसे नशा हो गया। शाम 8 बजे होश आया। उस समय उसकी बेटी घर पर नहीं थी। बाद में घर का सामान चैक किया तो घर से उसकी बेटी के सारे कागजात व 30 हजार कैश गायब थे। बिहार निवासी आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिलवाया है। आरोपी अब घर पर नहीं है । घरौंडा थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
No comments