ABD NEWS जालंधर : जालंधर रामामंडी पुलिस ने 2 युवकों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। युवकों की पहचान अजीत नगर के रहने वाले सुखवंत उर्फ सुखा और उ...
ABD NEWS जालंधर : जालंधर रामामंडी पुलिस ने 2 युवकों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। युवकों की पहचान अजीत नगर के रहने वाले सुखवंत उर्फ सुखा और उपकार नगर के रहने वाले सुरिंदरपाल उर्फ बिट्टू के रूप में हुई में है। दोनों बिना नंबर की बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें सूर्या एन्क्लेव के पास रोकने की कोशिश की तो इन्होंने अपनी बाइक भगा ली। पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर एक की जेब से 50 ग्राम तो दूसरे के जेब से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पेशेवर नशा तस्कर हैं। दोनों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। आरोपी सुखवंत उर्फ सुखा पर विभिन्न थानों में 3 और सुरिंदरपाल उर्फ बिट्टू पर थाना रामामंडी में ही पहले एक मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है । अब तस्कर बड़ी नशे की खेप लेकर नहीं चलते, बल्कि डिमांड के अनुसार नशा करने वालों तक कम मात्रा में नशा पहुंचाते हैं। आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह नशा कहां से लेकर आए थे। जिनके भी नाम पूछताछ में सामने आएंगे जांच के बाद उन्हें भी केस में नामजद किया जाएगा।
No comments