Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब, जिला तरनतारन से 3 साल के बच्चे को कार सवार 3 युवकों ने चाकू की नोक पर पिता से छीन कर फरार , मचा हड़कंप,

ABD NEWS पंजाब : तरनतारन से 3 साल के बच्चे का अपहरण किया गया है। अपहरण तब हुआ, जब बच्चा अपने पिता के साथ जा रहा था। वारदात तरनतारन के गांव ढ...


ABD NEWS पंजाब : तरनतारन से 3 साल के बच्चे का अपहरण किया गया है। अपहरण तब हुआ, जब बच्चा अपने पिता के साथ जा रहा था। वारदात तरनतारन के गांव ढोटियां में रविवार रात तकरीबन 7.30 बजे अंजाम दी गई। पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्चे की तलाश में सी सी टीवी खंगाले जा रहे हैं।

अपहरण हुए बच्चे की पहचान 3 साल के गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। तरनतारन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरसेवक अपने पिता अंग्रेज सिंह के साथ गांव ढोटियां की तरफ जा रहा था। शाम तकरीबन 7.30 बजे का समय था। अचानक एक स्विफ्ट कार अंग्रेज सिंह के पास आकर रुकी , कार से 2 मोने और एक सिख युवक उतरा।

पुलिस के अनुसार, युवकों ने चाकू निकाल लिया और अंग्रेज सिंह की गर्दन पर लगाकर मोबाइल मांगने लगे। उसने तुरंत मोबाइल आरोपियों को दे दिया, लेकिन जाते हुए आरोपी गुरसेवक को भी अपहरण कर ले गए। अंग्रेज सिंह ने गुरसेवक को दबोच लिया, लेकिन तीनों युवक जबरन गुरसेवक को छीनकर कार में बैठकर फरार हो गए।

SHO चोहला साहिब ने जानकारी दी कि बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है। बच्चे की तस्वीर हर थाने और नाके पर सर्कुलेट कर दी गई है। बच्चे को खोजने के लिए सी सी टीवी खंगाले जा रहे हैं, ताकि कार से आरोपियों की मूवमेंट का पता चल सके। वारदात के बाद से पिता अंग्रेज सिंह बदहवासी की हालत में है।

No comments