Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत में ड्रग्स बेच 350 करोड़ रुपये हवाला के जरिये यूएई और पाक भेजने वाला काबू

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज : चंडीगढ़ पाकिस्तान से भारत के कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सातवें सदस्य को श...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज : चंडीगढ़ पाकिस्तान से भारत के कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सातवें सदस्य को शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने नेहरू पैलेस दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान लुधियाना स्थित फेज-2 दुगरी निवासी 31 वर्षीय मनी कालरा के तौर पर हुई है। गिरोह में मनी की मुख्य भूमिका ड्रग्स से आने वाले पैसों को हवाला के जरिये पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई भेजने की थी ।

पुलिस का दावा है कि अभी तक मनी 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स मनी इन देशों में पहुंचा चुका है। मनी के भाई सनी कालरा की दुबई में शेल कंपनियां है। इन्हीं कंपनियों के जरिये दोनों भाई ड्रग्स से कमाए पैसों की हेराफेरी करते हैं। इनका पिता सुरेंद्र विदेश में बैठा है। क्राइम ब्रांच ने 27 से 29 जुलाई के बीच गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें शुभम जैन, फिरोजपुर निवासी पुनीत कुमार, पवनप्रीत सिंह, चंदन, रविंदर पाल और मोगा निवासी जगजीत शामिल थे। इन आरोपितों से 78. 38 लाख रुपये, 200 ग्राम हेरोइन, 108 ग्राम आइस, एक पिस्तौल और छह कारतूस मिले थे। देश में गिरोह के मुख्य संचालक चंदन से पूछताछ में मनी का नाम सामने आया था। चंदन ने पिछले दिनों ही 6.5 लाख रुपये मनी को ट्रांसफर किए थे। सरगना सिमरन सिंह आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बैठकर पाकिस्तानी साथी आरिफ डोगर के साथ मिलकर ड्रग्स गिरोह संचालित कर रहा है।

No comments