Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चंडीगढ़ में क्रूज कार पेड़ से टकराई, 5 बुरी तरह घायल

 चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के सेक्टर- 50 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के सामने देर रात भयंकर सड़क हादसा हुआ। पंजाब नंबर की तेज रफ्तार क्रूज कार एक पेड़ स...

 चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के


सेक्टर- 50 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के सामने देर रात भयंकर सड़क हादसा हुआ। पंजाब नंबर की तेज रफ्तार क्रूज कार एक पेड़ से टकराकर करीब आठ फीट उछली और दूसरे पेड़ से टकरा कर दो बार पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार से पेड़ टूट गया। वहीं, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी पर पीसीआर जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर पीछे बैठी दो युवतियों और एक युवक को बाहर निकाला। वहीं, आगे बैठे दो युवक कार में फंस गए। दमकल जवानों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे दोनों युवक को बाहर निकाला। पीसीआर जवानों ने पांचों घायलों को जीएमसीएच- 32 में दाखिल करवाया।

हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने कार चालक को पीजीआई रेफर कर दिया। घायलों की पहचान अंबाला स्थित मुलाना की ईशा, रोहतक निवासी अभय, पंचकूला सेक्टर- 28 निवासी जयकुश, सेक्टर- 63 स्थित हाउसिंग बोर्ड फ्लैट निवासी रोहिनी और सेक्टर-53 निवासी दिव्यांशु नागर के रूप में हुई। सेक्टर 49 थाना पुलिस कार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दिव्यांशु अपनी दोस्त ईशा, अभय, जयकुश और रोहिनी के साथ क्रूज गाड़ी में सेक्टर-63 से खाना खाने सेक्टर-35 जा रहे थे। रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर तेज रफ्तार क्रूज गाड़ी सेक्टर- 50 स्थित एक सोसायटी के सामने पहुंची तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।

[गाड़ी पेड़ से टकराकर करीब आठ फीट उछली और दूसरे पेड़ से टकरा कर दो बार पलट गई। कार के अदंर बैठी दो युवतियों समेत पांच युवक जोर से चिल्लाने लगे। टकराने से हुए धमाके और चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसायटी के लोग बाहर आए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर जवानों ने लोगों की मदद से गाड़ी के पीछे फंसी ईशा, रोहिनी और अभय को बाहर निकाला। गाड़ी के आगे बैठे युवक इंजन पीछे आने के कारण फंस गए। पीसीआर जवानों ने तुरंत फायर बिग्रेड जवानों को बुलाया। फायर कर्मियों ने गाड़ी का अगला हिस्सा सीधा किया और चालक दिव्यांशु नागर व जयकुश को बाहर निकालकर पांचों को जीएमसीएच-32 लेकर गए। डाॅक्टर ने चालक दिवायंशु नागर की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई दाखिल करवाया गया। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस टीम घायलों के बयान लेने अस्पताल पहुंची। हालांकि हालत गंभीर होने पर उनके बयान दर्ज नहीं हो सके।

No comments