ABD NEWS जालंधर : थाना फिल्लौर की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर 55 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उनकी पहचान निंदर निवासी गन्ना पिंड फिल्ल...
ABD NEWS जालंधर : थाना फिल्लौर की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर 55 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उनकी पहचान निंदर निवासी गन्ना पिंड फिल्लौर और मंजीत कौर उर्फ गोरे के रूप में हुई है। डीएसपी सिमरजीत सिंह ने बताया कि थाना फिल्लौर के प्रभारी इंस्पेक्टर
हरजिंदर सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने स्पेशल आपरेशन के दौरान निंदर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से पांच ग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मंजीत कौर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
No comments