Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू कान्वेंट स्कूल ढालपुर के छात्र अक्षित ने राष्ट्रीय स्तर कीवुशू प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक।

राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिता में कुल्लू कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ढालपुर के छात्र अक्षित ने तीसरा स्थान हासिल कर कां...

राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिता में कुल्लू कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ढालपुर के छात्र अक्षित ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है । अक्षित जिला कुल्लू के थरास के रहने वाले है। अक्षित की सफलता से पिता लुदर चंद और माता चन्द्रेश्वरी बेहद खुश है।
राष्ट्रीय स्तर की वुशू प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 11 अगस्त तक बिहार के पटना हुआ था जिसमें जूनियर वर्ग में अक्षित ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है । बता दें कि अक्षित जूनियर वर्ग राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता है। कुल्लू कान्वेंट स्कूल ढालपुर में अक्षित की इस उपलब्धि के लिए उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर अक्षित और उसके माता- पिता का स्वागत किया और साथ ही कुल्लूवी टोपी पहनाकर एव उपहार देकर अक्षित को सम्मानित किया। वही स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि अक्षित की उपलब्धि से स्कूल के साथ- साथ पूरे प्रदेश का नाम देश में गौरवान्वित हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षित से स्कूल के दूसरे छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी ।उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ- साथ उनके सर्वांगीण विकास का ध्यान रखा जाता है ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें।वही अक्षित ने भी सम्मान देने के लिए स्कूल का आभार जताया है।

No comments