Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

डा. यशवंत परमार की 117वीं जयंती पर बोले विधानसभा अध्यक्ष परमार के योगदान को नहीं भुला सकता हिमाचल।

5 अगस्त । Speaker of the Legislative Assembly said on the 117th birth anniversary of Dr. Yashwant Parmar, Himachal cannot forget the contrib...



5 अगस्त

Speaker of the Legislative Assembly said on the 117th birth anniversary of Dr. Yashwant Parmar, Himachal cannot forget the contribution of Parmar

 विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार एक महान योद्धा थे। उनके बलिदान को हिमाचल कभी भुला नहीं सकेगा। कुलदीप पठानिया शुक्रवार को यशवंत सिंह परमार की 117वींं जयंती पर हिमाचल सरकार और विधानसभा सचिवालय के संयुक्त तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम को विधानसभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में संबोधित कर रहे थे।

 पठानिया ने कहा कि डा. परमार ने 15 अप्रैल, 1948 को विशाल हिमाचल का निर्माण और पहली नवंबर, 1966 को इसे भारतीय गणराज्य का 18वां राज्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

यहां सडक़ों के बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए वह समय-समय पर केंद्र सरकार के समक्ष सिर्फ सडक़ और सडक़ के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे। श्री पठानिया ने कहा कि आज हम हिमाचल को फल राज्य मानते हैं। इसका श्रेय डा. यशवंत सिंह परमार को जाता है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, लोकायुक्त सीबी बरोवालिया, सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, आशीष बुटेल, किशोरी लाल, संजय अवस्थी, यशपाल शर्मा और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी सहित कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।


No comments