4 अगस्त । अब मुख्यमंत्री हिमकॉस्ट(हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्रोलॉजी एंड एन्वायरनमेंट) के चैयरमैन होंगे। राज्य सरकार की ओर से ...
4 अगस्त।
अब मुख्यमंत्री हिमकॉस्ट(हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्रोलॉजी एंड एन्वायरनमेंट) के चैयरमैन होंगे। राज्य सरकार की ओर से हिमकॉस्ट की जनरल बॉडी का पुर्नगठन दिया गया है। इससे पहले गठित की गई जनरल बॉडी का कार्यकाल 14 फरवरी को पूरा हो गया था। इसके बाद जनरल बॉडी का गठन नहीं हो पाया था। ऐसे में अब राज्य सरकार ने हिमकॉस्ट की जनरल बॉडी का दोबारा से गठन किया गया है। इस बारे में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री इसके चैयरमैन होंंगे। इसके अलावा पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। हालांकि यह विभाग भी अभी मुख्यमंत्री के पास ही है।
जनरल बॉडी के सदस्यों में मुख्य सचिव, पर्यावरण सचिव, उर्जा सचिव, विज्ञान एवं तकनीकी सचिव भारत सरकार या उनके प्रतिनिधि, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के डायरेक्टर जनरल, काउंसिल पर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल, नौणी यूनिवर्सिटी के कुलपति, एचपीयू के कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति, तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, योजना विभाग के प्रशासनिक सचिव, वित्त विभाग, वनविभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग संग शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव, वन विभाग के चीफ कंजरवेटर, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर हैदराबाद के निदेशक, वादिया इंस्टीटयूट ऑफ हिमालयन जिओलॉजी देहरादून के निदेशक, आईआईटी मंडी के निदेशक, एनआईटी मंडी के निदेशक, पीडब्ल्यूडी व जलशक्ति विभाग के ईएनसी, पर्यावरण, विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन शिमला के निदेशक, निदेशक स्वास्थय सेवाएं, आयुष, उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा, टेक्रीकल एजुकेशन वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सुंदरनगर के निदेशक, सीजीएम एनआरएसए हैदराबाद, स्पेशल/ एडिशनल/ ज्वाइंट या अंडर सेक्रेटरी साइंस एंड टेक्रोलॉजी विभाग शामिल होंगे। हिमकॉस्ट के सदस्य सचिव को भी जनरल बॉडी का सदस्य सचिव बनाया गया है।
No comments