Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के सिरमौरी ताल में बादल फटने से भारी तबाही मची है।

  10 अगस्त । Heavy devastation caused by cloudburst in Sirmauri Tal of Paonta Sahib assembly constituency of Sirmour district of Himachal P...

 


10 अगस्त

Heavy devastation caused by cloudburst in Sirmauri Tal of Paonta Sahib assembly constituency of Sirmour district of Himachal Pradesh

प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल में बुधवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है।

बादल फटने से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल में भारी क्षति हुई है। बादल ने कुलदीप सिंह के घर को मलबे में गिरा दिया। मकान में कुछ अन्य लोगों के दबने की भी आशंका है। रात 11 बजे तक मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी, बचाव दल या आम लोग नहीं पहुंचे। उधर, बादल फटने के बाद गिरि नदी में पानी की बहाव बढ़ी है।

सिरमौरी ताल के लगभग सत्तर परिवारों ने रात को नेशनल हाईवे पर घर छोड़ दिया है। इसके बावजूद, आसपास के गांवों के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। एसडीएम जीएस चीमा ने कहा कि सूचना मिलने पर गांव तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जगह-जगह मलबा व पेड़ गिरने के कारण समस्याएं हैं। घटना के बाद, करतारपुर, मुगलावाला और आसपास के गांवों के लोग सिरमौरी ताल पहुंचे। 

No comments