Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल में नर्सिंग की छात्रा से रैगिंग, बिलासपुर के संस्थान में पीडि़ता ने सीनियर पर लगाए गंभीर आरोप।

11 अगस्त ।      हिमामच में नर्सिंग छात्रा से रैगिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के नर्सिंग संस्थान म...



11 अगस्त 

  हिमामच में नर्सिंग छात्रा से रैगिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के नर्सिंग संस्थान में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ रैगिंग की शिकायत हुई है। पुलिस ने पीडि़त छात्रा की शिकायत के आधार पर मामले में संलिप्त नर्सिंग संस्थान की छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है

नर्सिंग संस्थान में जूनियर छात्रा को सीनियर छात्राओं की ओर से लगातार दुर्व्यवहार हुआ, जिसके परिणामस्वरूप छात्रा परेशान हो गई और देर रात ऑफलॉक्स और एजिथ्रोमईसन दवाइयों का सेवन करने लगी। छात्रा को तबीयत बिगडऩे पर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पीडि़त छात्रा ने बयान दिए, जिसके बाद पुलिस ने रैगिंग का मामला दर्ज किया।

बिलासपुर एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पीडि़त छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले को पुलिस जांच कर रही है। पीडि़त छात्रा का कहना है कि वह लंबे समय से सीनियर विद्यार्थियों की ओर से प्रताडि़त होने से परेशान होकर यह कदम उठाया है। इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीडि़ता ने नर्सिंग संस्थान के कर्मचारियों पर भी बहुत से आरोप लगाए हैं।

No comments