Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विजिलेंस ने सरकारी विभागों में चल रहे गड़बड़झालों पर कसा शिकंजा रिश्वत मांगने को लेकर एफआईआर की दर्ज ।

  7 अगस्त । विजिलेंस ने क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज की। चंबा जिले के सरका...

 


7 अगस्त

विजिलेंस ने क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज की। चंबा जिले के सरकारी विभागों में चल रहे गड़बड़झालों पर विजिलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह में विजिलेंस ने दो सरकारी विभागों में कार्रवाई की है। दो दिन पहले एनएच कार्यालय में चल रही टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम ने तुरंत छापा मारा। इस दौरान टेंडर से संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया

एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज की। जिला मुख्यालय के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर, सीटी स्कैन खोलने के लिए कंपनी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया था।

इसकी अनुमति देने से पहले विशेष टीम सेंटर का औचक निरीक्षण करती है। इसमें मशीनों से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जांच की जाती है। इसके बाद कंपनी को सेंटर चलाने की अनुमति दी जाती है। इस निरीक्षण प्रक्रिया को आसान बनाने की एवज में आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर ने रिश्वत मांगी।

इससे कंपनी ने 1100 नंबर पर सरकार से शिकायत की थी विजिलेंस ने इसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू की। रिश्वत के मामले में फोन पर हुई बातचीत की रिकॉडिंग भी जांच में शामिल की गई है। इस मामले में विजिलेंस अब आगे की कार्रवाई करेगा।

No comments