Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में ब्लास्टिंग कर निकाला जा रहा क्रिस्टल जानिए क्या है पूरा मामला ?

31 अगस्त । Crystal being extracted by blasting in the holy place of Gautam Rishi, know what is the whole matter?   हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज...



31 अगस्त

Crystal being extracted by blasting in the holy place of Gautam Rishi, know what is the whole matter?

 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी के तहत आने वाले मनिहार गांव के देवता गौतम ऋषि के पवित्र स्थल गौमुखी में ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकाला जा रहा है। क्रिस्टल माफिया पवित्र स्थल में कीमती क्रिस्टल निकालकर चांदी कूट रहा है।

क्रिस्टल निकालने के लिए माफिया ने यहां पर टैंट लगाकर मजदूर लगाए हैं। करीब 20 से अधिक मजदूर अवैध खनन कर रहे हैं। इसको लेकर देव समाज में रोष है। अवैध खनन का सिलसिला अगर इसी तरह से चलता रहा तो खुदाई वाली जगह से भारी भूस्खलन भी हो सकता है।

 क्रिस्टल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर अब वन विभाग की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर खुलेआम ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकालने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। इस संबंध में आरओ हुरला अमीर चंद ने कहा कि मौके पर टीम भेजी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments