Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला कांगड़ा में टमाटर ने तोड़े अब तक के सभी रिकार्ड… अब पहुंचा 240 के पार।

3 अगस्त ।   जिला कांगड़ा में टमाटर की महंगाई दिन-प्रतिदिन महंगी ही होती जा रही है और 240 रुपए पार कर अभी तक का अपना सारा रिकार्ड तोड़ दिया ह...

3 अगस्त

 जिला कांगड़ा में टमाटर की महंगाई दिन-प्रतिदिन महंगी ही होती जा रही है और 240 रुपए पार कर अभी तक का अपना सारा रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में इस बार टमाटर अपने रिकार्ड तोड़ रहा है। बाजार में टमाटर के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगे हैं। बुधवार को बाजार में टमाटर 240 रुपए किलो बिका है, जबकि पिछले दिन टमाटर 200 रुपए किलो थे और इससे तीन दिन पहले टमाटर के दाम 120 रुपए प्रति किलो थे। टमाटर के दाम बढऩे से लोगों की खरीदने की हिम्मत नहीं हो रही। प्रदेश में भारी बारिशों से हो रहे नुकसान के कारण इस सीजन में टमाटर के भाव में उतार-चढ़ाव आए है।

120 रुपए में बिकने वाला टमाटर दो या तीन दिन पहले 200 रुपए से 240 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। बारिशों से सडक़ टूटने और बाहरी जिलों से आयात कम होने से टमाटर की कीमत फिर से बढ़ी है। अब पूरा रिकॉर्ड 240 पार कर गया है। टमाटर की कीमत पहली बार 240 रुपए प्रति किलो पहुंची है। पिछले एक महीने से टमाटर की कीमत लगातार बढ़ी है। 50, 80 और 100 रुपये के बाद टमाटर 150, 200 और 240 रुपये पर पहुंच गए हैं। जिससे घरेलू बजट लगातार कम हो रहा है और रसोईघरों में टमाटर कम हो रहे हैं।

धर्मशाला के सब्जी विके्रताओं का कहना है कि टमाटर के दाम 240 रुपए किलो पहुंच गए है और अगर दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो दुकानों में टमाटर लाना बंद कर देंगे। वहीं, लोग भी खरीदना बंद कर देंगे। दुकानदारों का कहना है कि कुछ विक्रेताओं ने तो बुधवार को टमाटर मंडी से उठाया ही नहीं और न ही बेचा। सब्जियों के दामों में आए उछाल के चलते लोग भी हरी सब्जियों से मुंह मोडऩे लगे हैं।

No comments