Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली खावल पंचायत में स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

4 अगस्त । उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली खावल पंचायत में बाल विकास परियोजना बंजार के सौजन्य से स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर ...



4 अगस्त

उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली खावल पंचायत में बाल विकास परियोजना बंजार के सौजन्य से स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम खाबल पंचायत के गांव बलोली में किया गया। आयुर्वेद विभाग से डा. अमित ने बच्चे के जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान करवाने के लाभ 2 घंटे के बाद बच्चे को दूध पिलाना, डिब्बा बंद दूध के नुकसान, बच्चे के जन्म के 6 माह के बाद बच्चे को ऊपरी आहार के रूप में तरल व नरम खाद्य पदार्थों को देना और बच्चों को 2 वर्ष की आयु तक लगातार स्तनपान करवाने के बारे मेंविस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सुपरवाइजर कश्मीर सिंह ने बच्चों के सुनहरे 1000 दिनों के बारे में बताया।

इस दौरान बच्चे का चहुंमुखी विकास बनता है। इसलिए दो वर्ष की आयु तक माता-पिता को अपने बच्चों का पूरा ध्यान देना चाहिए। विभागीय योजनाओं में सुपरवाइजर इंदिरा देवी की बेटी है। मुख्यमंत्री शगुन, मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री मातृ योजना और अनमोल योजना के बारे में विस्तार से बताया। वंदना शर्मा खंड समन्वयक ने एनीमिया के कारण और उपचार बताए।


No comments