Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला शिमला के चौपाल में दो नेशनल हाईवे समेत 242 सड़कें अवरुद्ध, एक स्कूली छात्रा दलदल में फंसी।

11 अगस्त । जिला शिमला के चौपाल में एक स्कूली छात्रा दलदल में फंस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से छात्रा को बाहर निकाला। चौपाल की लिंगजार ...



11 अगस्त

जिला शिमला के चौपाल में एक स्कूली छात्रा दलदल में फंस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से छात्रा को बाहर निकाला। चौपाल की लिंगजार पंचायत में यह घटना उस वक्त हुई जब छात्रा स्कूल जा रही थी।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश हुई है। प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 242 सड़कें बंद हैं। वहीं, 989 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं और 19 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। भूस्खलन ने कालका शिमला नेशनल हाईवे-5 चक्कीमोड़ को बाधित कर दिया

घागस-ब्रह्मपुखर रोड मगरोट के पास भूस्खलन होने से बाधित है। वाहनों को वाया बिलासपुर बाजार रूट से भेजा जा रहा है। सोलन-बिलासपुर रोड सबाठू के पास भूस्खलन होने से बाधित है। सुबाथू कुनिहार मार्ग सुबाथू के समीप बंद है। लोग पैदल अवाजाही कर रहे हैं। रामशहर-नालागढ़ रोड बाधित है। रामशहर से स्वारघाट घाट क्वारनी के पास क्षतिग्रस्त होने से से आवाजाही के लिए अवरुद्ध है। रामशहर से गंभारखड़ रोड जगह जगह भूस्खलन होने से बाधित है। रामशहर से शिमला रोड दिग्गल के पास चट्टानें गिरने से अवरुद्ध है।

जिला शिमला के चौपाल में एक स्कूली छात्रा दलदल में फंस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से छात्रा को बाहर निकाला। चौपाल की लिंगजार पंचायत में यह घटना उस वक्त हुई जब छात्रा स्कूल जा रही थी।


No comments