Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जमा दो विद्यालय धारगौरा में "मेरी माटी मेरा देश "के अंतर्गत रोपे गए देवदार के 100 पौधे ।

11 अगस्त। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धारगौरा के विद्यार्थियों द्वारा वीरवार को "मेरी माटी मेरा देश "के अंतर्गत देव...

11 अगस्त।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धारगौरा के विद्यार्थियों द्वारा वीरवार को "मेरी माटी मेरा देश "के अंतर्गत देवदार के 100 पौधे लगाए गए । पंचायत प्रधान अजय राणा और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्कूल के इको क्लब, एन.एस.एस. के सभी छात्रा व छात्रों ने इसमें बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। पाठशाला के उप प्रधानाचार्य नन्द शर्मा ने सर्वप्रथम पौधारोपण करके कार्यक्रम का आरंभ किया। इको क्लब के प्रभारी श्याम लता एनएसएस प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अन्य अध्यापकों सावित्री चौहान, द्रविना, सुनंदा सूद, कामराज हसटा, नरेश शर्मा हरीश ठाकुर आदि ने भाग लिया।

No comments