Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब से मथुरा-वृंदावन तक चलेगी अब यह ट्रेन, 26 अगस्त को होगी रवाना

 ABD NEWS: पंजाब के लोगों जो रेलवे में सफर करते है, उनके लिए अच्छी खबर है। बता पंजाब से मथुरा वृंदावन घूमना चाहते है तो रेलवे की तरफ से एक ख...

 ABD NEWS: पंजाब के लोगों जो रेलवे में सफर करते है, उनके लिए अच्छी खबर है। बता पंजाब से मथुरा वृंदावन घूमना चाहते है तो रेलवे की तरफ से एक खुशखबरी है। 

आपको बता दे कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होशियारपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को आगरा तक बढ़ा दिया है।

गुरुवार को रेलवे ने होशियारपुर-मथुरा-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया था जिसके मुताबिक आज से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगी। 


रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 26 अगस्त को रात 10.25 बजे 14012 ट्रेन  होशियारपुर से चलेगी और आदमपुर (10.48), जालंधर कैंट (10.54), जालंधर सिटी (11.45), फगवाड़ा (12.10), लुधियाना जंक्शन (12.55)  चंडीगढ़ (3.13), अंबाला  (4.00), करनाल (4.52), पानीपत जंक्शन और सुबह 7.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

जहां से 10 मिनट रुकने के बाद कोसीकलां सुबह 8.50 बजे मथुरा जंक्शन, 9.27 बजे मथुरा जंक्शन और 10.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

बताया जा रहा है की केंद्रीय राज्यमंत्री  सोमप्रकाश ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

This train will now run from Punjab to Mathura-Vrindavan, will leave on August 26

No comments