Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ट्रैक्टर ट्राली ने ईरिक्शा को मारी टक्कर, हुआ यह नुकसान

 ABD NEWS-  पंजाब के अबोहर में सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। बीटेक कोटकपूरा से अबोहर के संत नगर में अपने बीवी बच्चों से मिलने आ रहे व्यक...

 ABD NEWS-  पंजाब के अबोहर में सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। बीटेक कोटकपूरा से अबोहर के संत नगर में अपने बीवी बच्चों से मिलने आ रहे व्यक्ति के ईरिक्शा को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।

 इस दौरान ईरिक्शा पलट गया और उ


क्त व्यकित व ईरिक्शा का चालक दोनों बुरी तरह से घायल हो गए दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार अंकुश पुत्र रवि कुमार आयु 18 साल जोकि ईरिक्शा चलाता है आज अपने  ईरिक्शा में स्टेशन से मंगतराम निवासी कोटकपूरा को बैठाकर उसके ससुराल संत नगर में उसके पति व बच्चों से मिलाने ला रहा था कि जब वे पुरानी फाजिल्का रोड पर राधा वल्लभ मंदिर के निकट पहुचें तो इसी दाौरान एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने उनमें टक्कर मार दी जिससे ईरिक्शा सडक़ पर पलट गया और दोनों के सिर पर गहरी चोटें आई। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया, यह पर उनका इलाज चल रहा है।

Tractor trolley collided with rickshaw, it was damaged

No comments