Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रोपड़ में मिठाई की दुकान में जोरदार धमाका, 2 की मौत

 रोपड़- एक बड़े धमाके की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक, एक मिठाई की दुकान में आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि आज सु...

 रोपड़- एक बड़े धमाके की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक, एक मिठाई की दुकान में आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि आज सुबह रोपड़-श्री आनंदपुर साहिब रोड पर भरतगढ़ कस्बे में कमल स्वीट शॉप नाम की दुकान में भयानक आग लग गई।


जब इसकी जानकारी दुकान मालिक को हुई तो दुकान का शटर खोलते समय दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया और इस हादसे में दुकान मालिक का बेटा और दो कारीगर झुलस गए. जिसमें से कारीगर सज्जन सिंह और दुकान मालिक के बेटे जतिन गौतम की मौत हो गई।

इस हादसे में घायल चौकीदार रोशन लाल का इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इस संबंध में जांच अधिकारी सरताज सिंह ने बताया कि इस हादसे में कारीगर सज्जन सिंह (50) और दुकान मालिक के बेटे जतिन गौतम (30) की मौत हो गई और चौकीदार रोशन लाल (50) घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Heavy explosion in sweet shop in Ropar, 2 killed

No comments