झज्जर: हरियाणा के झज्जर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। बता दे ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह...
झज्जर: हरियाणा के झज्जर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। बता दे ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में गुजरात नंबर की इस कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे केएमपी पर बडाली और बुपनिया गांव के बीच हुई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद डीएसपी अरविंद दहिया और स्थानीय पुलिस वहां पहुंची।
मिली जानकारी अनुसार कार गुजरात नंबर की है। हादसे में कार में सवार लोग ही घायल हुए। दो घायलों को उपचार के लिए बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायलों की हालत में सुधार होने के बाद ही मृतक के बारे में पता चल सकेगा। ट्रक के ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।
Heavy collision between truck and car in Haryana, 3 killed
No comments