Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब से बड़ी खबर : गैर कानूनी चल रही 271 इमीग्रेशन कंपनियां व संस्थाओ पर शिकंजा, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

चंडीगढ़ःविदेश जा रहे स्टूडेंट्स के साथ धोखाधड़ी के मामले को लेकर सरकार सख्त हो रही है। बता दे कनाडा में 750 स्टूडेंट्स के साथ हुई धोखाधड़ी क...

चंडीगढ़ःविदेश जा रहे स्टूडेंट्स के साथ धोखाधड़ी के मामले को लेकर सरकार सख्त हो रही है। बता दे कनाडा में 750 स्टूडेंट्स के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद पंजाब में गैर कानूनी तरीके से चल रहीं इमीग्रेशन कंपनियों, ट्रैवल एजेंट संस्थाओं व आइलेट्स कोचिंग सेंटरों पर सरकार ने शिकंजा कसा है। 

जानकारी अनुसार जांच में 271 संस्थाएं गैर कानूनी पाई गई हैं, जिनमें से 25 पर एफआईआर तक दर्ज हुई हैं। यह जानकारी एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी।

इस बारे उन्होंने कहा यह चेकिंग मुहिम हर हाल में 10 सितंबर तक पूरी की जाएगी, जो संस्थाएं, एजेंसियां सही तरीके से यानी कानून और निर्धारित शर्तों के अंतर्गत काम करने की इच्छुक हैं, उनको निर्धारित शर्तें पूरी करने का मौका दिया जाएगा।

आपको बता दें कुछ समय पहले कनाडा में पढ़ाई के लिए गए 750 के करीब विद्यार्थी उस समय दिक्कत में आ गए थे, जब उन्हें पता चला था कि भारत के ट्रैवल एजेंटों ने उनके साथ धोखा किया है। राज्य सरकार ने इस चीज से सबक लेते हुए ट्रैवल एजेंटों व इमीग्रेशन कंपनियों के खिलाफ चेकिंग मुहिम के आदेश दिए थे। इस काम की कमान जिला स्तर पर एसएसपी को सौंपी गई थी। इस दौरान संस्थाओं व कंपनियों के दस्तावेज जांचे गए।

 अब तक 7179 ट्रैवल एजेंटों, एजेंसियों, दफ्तरों की जानकारी एकत्रित की गई है। इस चेकिंग के दौरान 271 संस्थाएं गैर कानूनी पाई गईं। एनआरआई मिलनी समागमों के दौरान प्राप्त कुल 609 शिकायतों में से 588 का निपटारा हो चुका है और बकाया 21 मामले कार्रवाई अधीन हैं। इस मौके पर एनआरआई मामले विभाग के प्रमुख सचिव दिलीप कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

No comments