जालंधर- पुरानी बिल्डिंग के रेनोवेशन के दौरान अचानक लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर से नवांशहर रोड पर लसारा गा...
जालंधर- पुरानी बिल्डिंग के रेनोवेशन के दौरान अचानक लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर से नवांशहर रोड पर लसारा गांव के पास एक पेट्रोल पंप की पुरानी इमारत की मरम्मत की जा रही थी कि अचानक छत गिर गई।
इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, मजदूर पुरानी बिल्डिंग को तोड़ रहे थे, तभी लोहे की ग्रिल निकाल रहे थे, तभी अचानक लेंटर गिर गया, जिसके मलबे में 4 मजदूर आ गए।
इस दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मरने वाले मजदूरों की पहचान सतीश कुमार पुत्र जीत राम गांव करलाटी बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और विनोद के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान दो मजदूर छत पर खड़े थे, अचानक छत ढह गई और मजदूर नीचे दब गए. छत पर खड़े दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
In Jalandhar, the roof of the petrol pump fell during the repair, 4 laborers were buried under the debris
No comments