Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

माता चिंतपूर्णी मेले कल से शुरू, यात्रियों की सहुलत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

उन्ना -  माता चिंतपूर्णी के मेले 17 अगस्त से शुर होने जा रहे हैं। मेले में भक्तों की सहुलत के लिए चिंतपूर्णी प्रबंधक समिति ने एक हेल्पलाइन न...

उन्ना -  माता चिंतपूर्णी के मेले 17 अगस्त से शुर होने जा रहे हैं। मेले में भक्तों की सहुलत के लिए चिंतपूर्णी प्रबंधक समिति ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।


बता दे मेले में अगर किसी तरह की दिक्कत परेशानी यात्री को आती है तो हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

इस के बारे जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी अजय सिंह मंडियाल ने बताया कि किसी भी यात्री को अगर कोई समस्या आती है तो  8091413172 पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकता है। जिसका हल तुंरत किया जाएगा। 

इस मौके पर कहा गया कि अपने बच्चों का खासतौर पर ख्याल रखें। बच्चों को साथ लेकर आना है तो आईडी प्रूफ बच्चों की जेब व गले में डालकर जरुर रखें ताकि बच्चा गुम होने के बाद अपने परिजनों तक आसानी से पहुंचा दिया जाए। 

इसी के साथ अगर यात्रियों को मेले परिसर के आसपास किसी तरह की कोईसंदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो तुंरत अधिकारियों को सूचित करें। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कर लिए है।

Mata Chintapurni Mela starts from tomorrow, helpline number issued for the service of passengers


No comments