ABD NEWS- माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। बता दें कि जम्मू के कटरा में 15.5 करोड़ रुपये की लाग...
ABD NEWS- माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। बता दें कि जम्मू के कटरा में 15.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर अक्टूबर माह में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि माता वैष्णो देवी भवन पर अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसका उद्घाटन इसी महीने में नवरात्रों के दौरान अक्टूबर में किया जाएगा।
गर्ग ने बताया कि इसके साथ ही 250 मीटर लंबा स्काईवॉक वेटिंग हॉल, बैठने की व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन और रेस्ट रूम जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
आपको यह भी बता दें कि ठंड के मौसम में कतार में खड़े होने पर तीर्थयात्रियों को नंगे पैर ठंड का एहसास न हो, इसके लिए लकड़ी के फर्श का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा के तौर पर 2 आपातकालीन निकास और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, "स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार पर एक कृत्रिम गुफा का भी निर्माण किया जाएगा जो तीर्थयात्रियों को एक प्राकृतिक गुफा का एहसास कराएगा।
Good news for devotees visiting Mata Vaishno Devi Katra, this facility will be available from Navratri
No comments