सोलन- इस समय हिमाचल में बदल फटने की एक बड़ी खबर मिली है। बता दे सुबाथू के समीप थड़ी में आज सुबह बादल फट गया, जिस कारण भारी तबाही हुई है। बा...
सोलन- इस समय हिमाचल में बदल फटने की एक बड़ी खबर मिली है। बता दे सुबाथू के समीप थड़ी में आज सुबह बादल फट गया, जिस कारण भारी तबाही हुई है।
बादल फटने से तबाही का मंज़र है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से आए पानी कारण गाडियां बह गई। इससे। लोगो के घरों को खतरा भी बन गया है।
बता दे पिछले कई दिनों से हिमाचल में भूस्खलन और बारिश कारण भारी तबाही हो चुकी है।
Cloudburst in this district of Himachal, vehicles washed away in water
No comments