Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बड़ी खबर:सीएम मान की हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों को चेतावनी, कही यह बात

चंडीगढ़ - पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है बता दे देश भर में DC ऑफिस-तहसीलों के कर्मियों ने सरकार के खिलाफ कामकाज ठप करके हड़ताल करने का बीते द...

चंडीगढ़ - पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है बता दे देश भर में DC ऑफिस-तहसीलों के कर्मियों ने सरकार के खिलाफ कामकाज ठप करके हड़ताल करने का बीते दिन ऐलान किया था। इस दौरान मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन ने कर्मचारियों के साथ की बैठक के बाद फैसला लिया कि पंजाब भर में 11 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक DC कर्मचारी यूनियन की ओर से पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी।

 वहीं दूसरी ओर इस मामले के बाद सीएम भगवंत ने ट्विट के जरिए कर्मियों को सूचेत कर दिया है। उन्होंने लिखा कि जानकारी के मुताबिक पटवारी.. काननूनगो.. किसे रिश्वत के मामले में फंसे अपने एक साथी के हक में और डीसी दफ्तर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आने वाले समय में कलम छोड़ हड़ताल करेंगे। सीएम मान ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कलम छोड़ हड़ताल करों लेकिन बाद में कलम आपके हाथ में देनी है या नहीं, इसका फैसला सरकार करेंगी।

सीएम मान ने आगे लिखा कि हमारे पास काफी पढ़ें-लिखे बेरोजगार मौजूद है, जो आपके वाली कलम को पकड़ने के लिए तैयार बैठे है। उन्होंने कहाकि पंजाब के लोगों को खज्जल खुआरी नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि बीते दिन यूनियन का कहना था कि सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की, सरकार बार-बार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है, जिसके चलते कलम छोड़ हड़ताल करने का ऐलान किया गया। कर्मचारियों के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल, महासचिव नरिंदर सिंह चीमा और सचिव करविंदर सिंह का कहना है कि सरकार बार-बार पैनल से मीटिंग कर मुकर जाती है और उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। 


हर बार आश्वासन मिलता है कि जल्द फैसला हो रहा है, लेकिन होता कुछ नहीं है। इसी तरह से कर्मचारियों को सेवाकाल के दौरान सर्विस के 4-9-14 साल की सर्विस का लाभ अभी तक फंसा हुआ है। इस पर भी सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। पहले यह लाभ मिलता था, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना पर सरकार का अभी तक कोई स्पष्ट फैसला सामने नहीं आ पाया है। कर्मचारियों की मांग है कि ठेके पर काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। बकाया डीए उन्हें दिया जाए।

CM Mann's warning to the employees going on strike, said this

No comments