Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के स्काउट्स ने वर्चुअल माध्यम से मनाया विश्व स्कार्फ दिवस।

पूरे विश्व भर में 1 अगस्त को वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे मनाया गया । जिसमें कुल्लू जिला के राजकीय आदर्श विद्यालय आनी ने भी भाग लिया । राजकीय ...

पूरे विश्व भर में 1 अगस्त को वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे मनाया गया । जिसमें कुल्लू जिला के राजकीय आदर्श विद्यालय आनी ने भी भाग लिया । राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के स्काउट्स द्वारा इस प्रमुख दिन को बड़े हर्ष के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी स्काउट्स वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई । इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग ,चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां भी करवाई गई । विद्यालय के स्काउट इंचार्ज भुवनेश्वर सिंह ने तथा ट्रूप लीडर हरीश ने छात्रों को स्काउटिंग के बारे में और आज के दिन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस 'स्काउटिंग की भावना' को दृश्यमान बनाने के सरल विचार का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। उनकी समान वर्दी सभी की समानता को दर्शाती है और उनका दुपट्टा स्काउट के वादे और दुनिया को पहले से बेहतर जगह छोड़ने के उनके मिशन का प्रतीक है। विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है और इस दिन दुनिया भर में समारोह आयोजित किए जाते हैं।यह वर्तमान और पूर्व स्काउट्स को स्काउट के वादे और स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूप में अपने स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह दिन 1907 में रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल द्वारा पहले स्काउट समूह के गठन की याद दिलाता है। इस अवसर पर सब स्कॉट्स नेb घर में रहते हुए स्लोगन तथा पोस्टर बनाए और अपने गांववासियों को भी स्काउट स्कार्फ डे के बारे में बताया जिसमे विपुल, रिजुल, दिव्यांश, कार्तिक, जितेंद्र आदि ने अपना अहम भूमिका निभाई।

No comments