Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर,आटो चालक जूस की सप्लाई दे रहे से छीनी नकदी,

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : भगवान वाल्मीकि चौक के नजदीक फैंसी बेकरी में जूस की सप्लाई देने आए आटो चालक से दो मोटरसाइकल सवार युवको...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : भगवान वाल्मीकि चौक के नजदीक फैंसी बेकरी में जूस की सप्लाई देने आए आटो चालक से दो मोटरसाइकल सवार युवकों ने मारपीट कर नकदी छीन ली और फरार हो गए। रतन नगर, गुलाब देवी रोड निवासी रमन कुमार ने बताया कि वह फैंसी बेकरी में जूस की सप्लाई देने के लिए गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास आकर रुके और आटो में पडे समान का रेट पूछने लगे। इसी दौरान उन्होंने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और जेब में रखे कलेक्शन के बीस से पच्चीस हजार रुपये शीनकर फरार हो गए। 

No comments