Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला जालंधर फिल्लौर में पत्नी से अवैध संबंधों के कारण की थी हत्या, उत्तर प्रदेश से खरीदी गई दो पिस्तौल से आरोपितों ने युवक को मारी थीं पांच गोलियां, बाद में एक पिस्तौल नाले में फेंक दी थी, दो गिरफ्तार,

 ABD NEWS जालंधर : पत्नी से अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने उसके साथी के साथ फिल्लौर से गिरफ्तार किया है। आरोप...


 ABD NEWS जालंधर : पत्नी से अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने उसके साथी के साथ फिल्लौर से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान परमिंदर भाटिया निवासी गांव पलाही थाना सदर, फगवाड़ा और गुरपाल सिंह निवासी गांव चट्टा, होशियारपुर के रूप में हुई है। फिल्लौर पुलिस ने तीन साल पहले हुई वारदात में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल 315 बोर और दो कारतूस बरामद किए हैं, जो वे उत्तर प्रदेश से लाए थे। 

फिल्लौर के डीएसपी सिमरनजीत सिंह ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को सतपाल निवासी गांव हरीपुर खालसा, थाना फिल्लौर ने शिकायत दी कि उसके भाई की मौत हो चुकी है और उसका बेटा रामपाल उर्फ सुनील कुमार गांव गन्ना के एक सैलून में काम करता था । उसको बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां मार दी, जिससे रामपाल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपित परमिंदर और गुरपाल सिंह के खिलाफ हत्या और असलहा एक्ट के तहत थाना फिल्लौर में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो परमिंदर भाटिया उर्फ पिंदरी ने

बताया कि 2019 में आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के दौरान उसकी दोस्ती गुरपाल सिंह से हुई थी। इसी दौरान उसने गुरपाल सिंह को बताया कि उसकी पत्नी के रामपाल उर्फ सुनील कुमार के साथ अवैध संबंध हैं। रामपाल के पास उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो भी हैं, जिन्हें दिखा कर वो ब्लैकमेल कर रहा है। इसके बाद दोनों ने रामपाल की हत्या की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों उत्तर प्रदेश से दो अवैध पिस्तौल और आठ कारतूस लेकर आए। हथियार लेने के लिए वे उत्तर प्रदेश के एक गुरुद्वारा साहिब में 15 दिन तक रुके थे। हत्या के तीन दिन पहले से उन्होंने रामपाल की रेकी शुरू की। 20 फरवरी 2020 को दोनों आरोपित बाइक पर रामपाल के सैलून तक पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जांच अधिकारी थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह के मुताबिक आरोपित परमिंदर ने रामपाल पर तीन और गुरपाल सिंह उर्फ पाला ने दो फायर किए थे। आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गुरपाल सिंह ने अपनी पिस्तौल गंदे नाले में फेंक दी, जबकि परमिंदर ने अपने पास रखी थी।


No comments