अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : पठानकोट पुलिस द्वारा उद्योगपति के घर से लाखों रूपए, गहने और कीमती पिस्तौल चोरी मामले में नेपाली गिरोह...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : पठानकोट पुलिस द्वारा उद्योगपति के घर से लाखों रूपए, गहने और कीमती पिस्तौल चोरी मामले में नेपाली गिरोह का पर्दाफाश किया है। पठानकोट के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपियों द्वारा पहले उद्योगपति के घर पर कुक की नौकरी की गई। घर का मालिक विदेश में गया हुआ था घर में वृद्ध महिला और कुछ अन्य सदस्य थे। गिरोह द्वारा प्लानिंग के तहत 13 अगस्त को घर के सदस्यों को नशीला भोजन खिला कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी के इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए बैंगलुरू से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से 56 लाख 41 हज़ार रूपए नकद, गहने तथा कीमती विदेशी पिस्तौल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह पांच सदस्य गिरोह है और बाकी की तलाश की जा रही है। एस एस पी ने कहा कि अगर किसी को घर में कुक रखना है तो पहले पुलिस को सूचित किया जाए ता जो ऐसी घटना ना हो।
No comments