जालंधर शहर में एक बार फिर स्वीटी जूस बार चर्चा में आ गया है.आपको बता दें कि स्वीटी जूस बार में एक सामान से कीड़ा निकला। इस संबंध में जानका...
जालंधर शहर में एक बार फिर स्वीटी जूस बार चर्चा में आ गया है.आपको बता दें कि स्वीटी जूस बार में एक सामान से कीड़ा निकला।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वैभव नामक युवक ने बताया कि वह अपनी बीमार दादी के लिए जूस बार से जूस खरीदने आया था. इसी बीच स्वीटी जूस बार के कर्मचारी ने जूस के साथ नमक का पैकेट भी दे दिया. वैभव ने नमक का पैकेट देखा तो नमक के पैकेट से एक कॉकरोच निकला।
इसके बाद उसने दुकानदार को इसके बारे में बताया तो दुकानदार ने कहा कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है, वह कहीं से उड़कर आया होगा।
जिसके बाद वैभव ने मीडिया को जानकारी दी. जब वैभव ने मीडिया के साथ दुकानदार से संपर्क किया तो दुकानदार ने अपनी गलती मानी।
No comments