Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग झुलसे, बना रहे थे खाना तभी हुआ ब्लास्ट और फिर

ABD NEWS: बिहार से एक गैस सिलेंडर फटने की खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार की 4 महिला...

ABD NEWS: बिहार से एक गैस सिलेंडर फटने की खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए।


 घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर परिषद कार्यालय स्थित डीपो टोला वार्ड-9 की है। 

हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

 घायलों में डेपो टोला निवासी इस्मत फातिमा, पत्नी सहगल अंसारी, बेटा अब्दुल अहद, बेटी उमा हबीबा, पोती उमे अयमान और समुना खातून शामिल हैं।

इस हादसे में यह भी सामने आया कि रसोई में सिलेंडर फटने से मकान की छत गिर गयी और  घर में रखा फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखा, अनाज, कूलर समेत अन्य सामान नष्ट हो गये।  हालांकि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।  जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की  मामले की जांच की जा रही है। 

5 people got scorched due to the explosion of gas cylinder, they were cooking, then the blast happened and then


No comments