ABD NEWS जालंधर : ट्रस्ट महाकाली मंदिर श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया । इसमें भजन मंडली नवीन मनी एंड पार्टी ने मां...
ABD NEWS जालंधर : ट्रस्ट महाकाली मंदिर श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया । इसमें भजन मंडली नवीन मनी एंड पार्टी ने मां का गुणगान कर अपनी हाजिरी लगवाई उन्होंने गणेश वंदना से शुरुआत कर मां की भेंटें सारे तीरथ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में और हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार इत्यादि से सभी को मंत्र मुक्त किया मंदिर कमेटी की ओर से अशोक सोबती, नरेंद्र सहजपाल, दिनेश सागर और योगेश्वर शर्मा ने भजन मंडली को सम्मानित किया। किरण कुमार, संजीव साहनी, ब्रिज प्रभाकर, गोवर्धन गोदी, राज कुमार सहगल, राजेंद्र कपूर, राजेश शर्मा, राजू, सोहनलाल साथी और अन्य मौजूद थे।
No comments