अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : थाना बारादरी में चल रहे एक केस में एडवोकेट रमन सोंधी और एडवोकेट स्मृति सोंधी को पुलिस द्वारा उठा लेने...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : थाना बारादरी में चल रहे एक केस में एडवोकेट रमन सोंधी और एडवोकेट स्मृति सोंधी को पुलिस द्वारा उठा लेने और तंग परेशान करने का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मंगलवार को नो वर्क डे रखा। इस दौरान वकीलों ने केस के सिलसिले में अदालत में आने वाले पुलिसकर्मियों को भी अंदर नहीं आने दिया। वकीलों का कहना था कि पुलिस अगर उनके साथ धक्केशाही करेगी तो वह भी उनको अदालत में नहीं आने देंगे। वकीलों के प्रधान आदित्य जैन बार एसोसियेशन की पूरी टीम के साथ पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से मिले और उनको मांगपत्र सौंपा। प्रधान आदित्य जैन ने कहा कि पुलिस जब वकीलों को किसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाए तो उनको बेवजह तंग परेशान न किया जाए और बार एसोसिएशन से एक बार सलाह की जाए ।
No comments