Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर, आदमपुर पुलिस गो हत्या के मामले में मेरठ से मुख्य आरोपी इमरान कुरैशी को लेकर जालंधर लौटी ,

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) जालंधर : आदमपुर पुलिस गो हत्या मामले में सात अगस्त को दर्ज केस में मुख्य आरोपी इमरान कुरैशी को शनिवार को उत्तर प्रद...


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) जालंधर : आदमपुर पुलिस गो हत्या मामले में सात अगस्त को दर्ज केस में मुख्य आरोपी इमरान कुरैशी को शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार करके जालंधर लौटी। जांच में सामने आया है कि मेरठ के सेक्टर दो स्थित शास्त्री नगर निवासी इमरान कुरैशी और उसके भाई प्रवेश कुरैशी ने नकली नाम से जालंधर के धोगड़ी रोड़ में नेहा टोका फैक्ट्री किराये पर ली थी। फैक्ट्री मालिक वैभव दीवान को इमरान ने अपना नाम शिवम राजपूत बताया और दो लाख रुपये किराये का लालच दिया। वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री का इतना किराया मिलता देख वैभव ने भी तह तक जाना मुनासिब न समझा। इमरान ने कसाइयों के साथ इस फैक्ट्री से गोमांस खाड़ी देशों को भेजने का धंधा शुरू कर दिया। उसने फैक्ट्री मालिक को चिकन और मटन पैक कर बाहर सप्लाई करने का झूठ बोला था। फैक्ट्री किराये पर लेने के लिए हिंदू नाम का सहारा लिया ताकि किसी को शक न हो। इतना ही नहीं गोमांस की सप्लाई देने जाती रेफ्रिजरेटर वैन में एक व्यक्ति को भगवा परना पहनाया जाता और माथे पर तिलक लगाते थे ताकि रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। तीन महीने में ही आरोपित दो सौ क्विंटल गोमांस खाड़ी देशों को भेज चुके थे। आरोपितों ने गाय काटने के लिए बंगाल, बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कारीगरों को रखा था। एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि फैक्ट्री से पुलिस ने 81 सौ किलो पैकिंग किया हुआ गोमांस मिला था। इस मामले में अब तक 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामला यह है कि छह अगस्त की देर रात जालंधर के धोगड़ी रोड़ इलाके में नेहा टोका फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामारी की थी। गो रक्षा दल की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 81 सौ किलो गोमांस बरामद किया था। फैक्ट्री में काम कर रहे 16 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था। मुख्य आरोपित इमरान कुरैशी फरार हो गया था, जबकि उसके दो भाई प्रवेश कुरैशी और आजम कुरैशी भी गिरफ्तार किए गए थे। सात अगस्त को गो हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने फैक्ट्री से बड़े रेफ्रिजरेटर, सप्लाई वैन व गाय काटने वाले तेजधार हथियार बरामद किए थे।

No comments