Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार चार सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं

  यदि आप भी खेती-किसानी के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की ...

 


यदि आप भी खेती-किसानी के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती होगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4  सितंबर तय की गई है.


इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कुल 82 पद भरे जाएंगे. जिनमें सहायक नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार, लैब अटेंडेंट, वनपाल, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, निजी सहायक, आशुलिपिक, कार्यालय अधीक्षक, निम्न श्रेणी लिपिक, तकनीकी सहायक, फार्म प्रबंधक पद शामिल हैं.

योग्यता

भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

उम्र सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे होगा चयन

अधिसूचना के अनुसार इन पद पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा/कंप्यूटर दक्षता परीक्षा, योग्यता आधार, शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया जाएगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

कहां भेजें आवेदन पत्र

अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र को प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति) कार्यालय, भर्ती शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, पीएम सबौर के पते पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bausabour.ac.in की मदद ले सकते हैं.

No comments