ABD NEWS जालंधर : थाना सिटी नकोदर की पुलिस ने सब्जी मंडी डाकखाना के सामने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ रजिंदरपाल सिंह ने ब...
ABD NEWS जालंधर : थाना सिटी नकोदर की पुलिस ने सब्जी मंडी डाकखाना के सामने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एएसआइ रजिंदरपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सब्जी मंडी निवासी बिल्लू, मुझेला भल्लेयां निवासी राकेश, मलसीयां निवासी नरेश कुमार, मोहल्ला गौस निवासी शाम लाल, मित्रां निवासी राजीव कुमार, ऋषि नगर निवासी जसवंत सिंह, सब्जी मंडी निवासी अजीत कुमार और सुंदर नगर निवासी राम कुमार के रूप में हुई है।
No comments